15 अगस्त 2023 - 17:53
ईरान और भारत के बीच आपसी आर्थिक और क्षेत्रीय संपर्क दोनों देशों का साझा एजेंडा है

ईरानी विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष को देश के राष्ट्रीय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आर्थिक और क्षेत्रीय संबंध दोनों देशों का साझा एजेंडा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष को देश के राष्ट्रीय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आर्थिक और क्षेत्रीय संबंध दोनों देशों का साझा एजेंडा है।

आमिर अब्दुल्लाहियां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ''भाई और मित्र देश, भारत सरकार और मेरे सहयोगी सुब्रमण्यम जयशंकर को आजादी के 76 साल पर बधाई।

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता एक महत्वपूर्ण तत्व है जो ईरान और भारत की रणनीतिक नीति की विशेषता है और आर्थिक और क्षेत्रीय संबंधों सहित व्यापक संबंध दोनों देशों का पारस्परिक एजेंडा है।

भारत में स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है जो 15 अगस्त 1947 को ब्रिटेन से देश की आजादी का दिन है। उस दिन भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत विधायी संप्रभुता भारतीय संविधान सभा को हस्तांतरित कर दी गई थी।